Haryana Roadways Workers Strike: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी बस स्टैंड पर कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की गई। ये हडताल मंगलवार आज दोपहर 12 बजे महाप्रबंधक को महानिदेशक के नाम ज्ञापन देने के बाद समाप्त होगी। कर्मचारियो के हडताल पर बैठने पर रोडवेज प्रबंधन मे अफरा तफरी मची हुई है।
सांझ मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जयबीर घणघस ने बताया कि 17 जुलाई 2024 को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में मोर्चें के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई थी। कर्मचारियों की अनेक मांगों को जायज मानते हुए सहमति बनी थी इसके बावजूद सरकर मनमानी कर रही है।
जानिए क्यों है विरोध: बता दे कि सरकार द्वारा 362 मार्गो पर प्राइवेट बस परमिट देने व मानी गई मांगो को लागू नहीं किया जा रहा है। इसी के विरोध में रेवाड़ी में रोडवेज कर्मचारी 24 घण्टे की भूख हड़ताल पर सोमवार से बैठ गए हैं । Haryana Roadways Workers Strike
हडताल पर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की मांगो का जल्द से जल्द समाधान करें। कर्मचारियो ने चेतावनी दी है कि अन्यथा कर्मचारी मजबूर होकर हड़ताल जैसे बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगेंं जिसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।
कर्मचारियो का ये भी आरोप है कि हरियाणा सरकार बिना किसी की मांग के 362 मार्गों पर प्राइवेट बस परमिट देने की योजना बना रही है। जो किसी भी तरह से न तो जनता हित और न कर्मचारियों के हित में नहीं है।Haryana Roadways Workers Strike
निजीकरण का डर: रोडवेज कर्मचारियों को निजीकरण की आशंका भी सता रही है। यूनियन का आरोप है कि सरकार रोडवेज को कमजोर कर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कर्मचारियो का ये भी आरोप है कि हरियाणा सरकार बिना किसी की मांग के 362 मार्गों पर प्राइवेट बस परमिट देने की योजना बना रही है। जो किसी भी तरह से न तो जनता हित और न कर्मचारियों के हित में नहीं है।

















