हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के (Haryana crime) बीच बड़ा टकराव हो गया। जानकारी के अनुसार सीआईए पुन्हाना टीम गांव फुसेता अमीनाबाद में किसी पुराने मामले में वांछित चल रहे रियाज पुत्र रफीक अहमद को दबिश देने पहुंची थी। पुलिस ने रियाज को हिरासत में ले भी लिया, लेकिन इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। पहले दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद मामला हाथापाई में बदल गया।
वीडियो वायरल: बता दे स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम (Mewat crime News) पर पथराव और गाली-गलौज किए जाने की बात सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों को पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। झड़प में पुलिसकर्मियों के साथ कई ग्रामीणों के भी घायल होने की जानकारी मिली है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हंगामे के दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गई, हालांकि इस पहलू की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस से युवक को झुडवाया: पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में शामिल हमलावरों की पहचान कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने गांव में स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पुलिस ने वांछित को हिरासत मे ले लिया था लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस ने हाथापाई करके उसे छुडा लिया गया।

















