HARYANABREAKING NEWSBUSINESS

Chandigarh: चंडीगढ़ की इस मार्केट पर चलेगा बुलडोजर

Chandigarh: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एक बार फिर से बुलडोजर की कार्रवाई होने जा रही है। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में बनी दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। सेक्टर-53/54 स्थित फर्नीचर मार्केट में छोटी-बड़ी लगभग 116 फर्नीचर की दुकानें हैं। बुलडोजर चलाकर इन दुकानों को तोड़ा जाएगा।

बता दे कि अब रविवार को प्रशासन सेक्टर 53-54 की जमीन को खाली कराने के लिए अभियान चलाएगा। इस दौरान भारी पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। कुछ दिन पहले भी दुकानें खाली करने की मुनादी कराई गई थी।

सेक्टर-53 और 54 स्थित फर्नीचर मार्केट पर यह बड़ी कार्रवाई यूटी प्रशासन 20 जुलाई (रविवार) को करने जा रहा है। प्रशासन ने पहले ही इस मार्केट को हटाने का आदेश जारी किया था और अब रविवार को अवैध कब्जों को गिराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। Chandigarh

फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों ने प्रशासन से वैकल्पिक स्थान देने की मांग की थी लेकिन इस मांग को एस्टेट ऑफिसर ने खारिज कर दिया। दरअसल, जिस जमीन पर ये दुकानें चल रही हैं, उसे वर्ष 2002 में अधिगृहीत कर लिया गया था।

कुल 227.22 एकड़ भूमि (जिसमें कजहेड़ी गांव की 114.43 एकड़, बड़हेड़ी गांव की 69.79 एकड़ और पलसौरा गांव की 43 एकड़ जमीन शामिल है) को सेक्टर-53, 54 और 55 के तीसरे चरण के विकास के लिए अधिगृहीत किया गया था। इस अधिग्रहण के बदले मूल जमीन मालिकों को मुआवजा और बढ़ा हुआ मुआवजा दोनों ही दिया जा चुका है।

जमीन पर अवैध कब्जा: प्रशासन के अनुसार फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों ने करीब 15 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। 22 जून 2024 को प्रशासन ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में अपनी दुकानें खुद हटाने और जमीन खाली करने का निर्देश दिया था। Chandigarh

Back to top button