दिल्ली: दौसा के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे को 12 फरवरी को जनता को समर्पित करेंगे। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के शुरू होने पर अलवर जिले के लोगों को यह बड़ा लाभ होगा कि वे अलवर से दिल्ली और जयपुर की दूरी करीब सवा घंटे में तय कर सकेंगे।हरियाणा में होने जा रहा है बडा आंदोलन, इस दिन सीएम आवास का घेराव
दिल्ली- वडोदरा- मुम्बई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का प्रथम चरण हरियाणा से सोहना से सवाई माधोपुर के पास लालसोट तक 228 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह एक्सप्रेस वे अब वाहनों के चलने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हर पांच किमी पर सीसीटीवी कैमरे: वाहनों की निगरान के लिए एक्सप्रेस वे पर हर पांच किमी दूरी पर पीटूजेड एवं वीडीजेड तकनीक के कैमरे लगाए गए हैं। इस एक्सप्रेस वे की खास बात यह होगी कि इस पर दो पहिया व तीन पहिया वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा हाईव: हरियाणा के सोहना से प्रारम्भ होकर राजस्थान के कई जिलों से होकर निकल रहे ग्रीन कॉरिडोर सुपर एक्सप्रेस-वे का सवाईमाधोपुर के लालसोट तक कार्य पूर्ण हो चुका है। अलवर जिले मे आरजे 01 शीतल व आरजे 02 पिनान में उतार चढ़ाव (एक्जिट) पाइन्ट बनाए गए हैं।
इसके अलावा पिनान इन्टरचेन्ज से करीब ढाई किलोमीटर दिल्ली की ओर आठ सौ बीघा परिक्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेस्ट एरिया (विश्राम क्षेत्र) बनाया गया है। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर हेलीपेड, ट्रोमा सेन्टर, पेट्रोल पंप, कार-ट्रक पार्किंग, रेस्टोरेंट, मोटल, पार्टी हाल, चिल्ड्रन पार्क आदि बनाए गए हैं।
एटीएमएस तकनीकी का होगा उपयोग : दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे पर एटीएमएस एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने सड़क हादसों में कमी लाने यह नई तकनीक एक्सप्रेस वे पर लागू की है। यह नई तकनीक पर आधारित सिस्टम है, जो 24 घंटे यातायात नियमों की निगरानी करेगी।
Khelo India Youth Games 2023 : खिलाडियो को हरियाणा सरकार देगी मोटा इनाम, जानिए पदक वाईज राशि
इसमें ड्रोन वीडियो और नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन डाटा के लिए जीआईएस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक माध्यम से एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहन एवं चालक की हर गतिविधि पर नजर रहेगी।
प्रतिघंटा 120 किमी की रफ्तार से चल सकेंगे वाहन
एक्सप्रेस वे की डिजायन स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है। यानि इस पर वाहन अधिकतम 120 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकेंगे। वाहन की गति इससे ज्यादा पहुंचते ही कंट्रोल रूम पर सूचना पहुंच जाएगी और ऑनलाइन चालान कट जाएगा।