CNG News: हरियाणा में अब सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) की सुविधा को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। सिरसा से लेकर फतेहाबाद होते हुए हिसार तक सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का काम आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है। इस परियोजना के तहत सिरसा के कसुंबी गांव से फतेहाबाद की ओर लगभग 80 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे फतेहाबाद में पहली बार पेट्रोल पंपों पर सीएनजी की सुविधा एक साथ उपलब्ध होगी।
यश कंपनी को मिला काम पूरा करने का जिम्मा
गुजरात की यश कंपनी को यह काम सौंपा गया है। कंपनी को चार इंच व्यास वाली पाइपलाइन बिछाने के लिए डेढ़ साल का समय दिया गया है। पाइपलाइन बनने के बाद इलाके में एलपीजी गैस की मौजूदा सप्लाई बंद कर दी जाएगी और सभी उपभोक्ताओं को नई पाइपलाइन से कनेक्शन लेना होगा।
फतेहाबाद में बेहतर पर्यावरण और सुविधा
इस पाइपलाइन के आने से न सिर्फ फतेहाबाद के लोग किफायती और साफ-सुथरा ईंधन इस्तेमाल कर पाएंगे, बल्कि शहर का पर्यावरण भी साफ रहेगा। फिलहाल जिले में सिर्फ भट्टू कलां और बड़ोपल में दो ऐसे पेट्रोल पंप हैं, जहां सीएनजी टैंकर से पहुंचाई जाती है। अब यह सुविधा फतेहाबाद शहर के मुख्य पेट्रोल पंपों तक भी पहुंच जाएगी।
पाइपलाइन से मिलेगा बेहतर और सस्ता ईंधन
अब तक फतेहाबाद जिले में सीएनजी पाइपलाइन नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। सीएनजी के लिए टैंकर से सप्लाई करनी पड़ती थी, जो महंगा और असुविधाजनक था। इस नए प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद फतेहाबाद के तीन पेट्रोल पंपों को सीधे पाइपलाइन से सीएनजी मिलेगी। इससे ईंधन की उपलब्धता आसान और किफायती होगी।

















