Rewari: सोमवार को घर से निकले वाले तथा बस में यात्रा करने वालों के लिए ये न्यूज बहुत जरूरी है। पानीपत में पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते रेवाड़ी से पानीपत व कुरुक्षेत्र डिपो को 80 बसें दी जाएगी। ऐसे में इन रूटों पर सोमवार को बसो की किल्लत बनी रहेगी।
Haryana के पानीपत में सोमवार 9 दिसंबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर 16 रोडवेज बस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लेकर पानीपत कार्यक्रम शामिल होगी। Rewari
बता दे कि रेवाड़ी डिपो के पास हरियाणा रोडवेज की 98 बसें, 18 मिनी व 35 किलोमीटर स्कीम की बस मिलाकर कुल 151 बस हैं। 9 दिसंबर को काफी बसे पानीपत जाएंगीं ऐसे मे यात्रियों को सोमवार को काफी परेशान झेलनी पड सकती है।
35 हजार महिलााओं को मिलेगा रोजगार: बता देे कि पानीपत में पूरे प्रदेश भर से बीमा सखी योजना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेल्फ हेल्प ग्रुप, महिला पंच, सरपंच, ड्रोन दीदी के अलावा अन्य सभी वर्गों की महिलाएं शामिल होगी। इस सखी योजना से हरियाणा के प्रथम चरण में 35 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
जानिए कौन कौन से रूट होंगे प्रभावित: बता दे कि पानीपत में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यक्रम रेवाड़ी से 70 से ज्यादा बसे दी जाएगी। इस कारण डिपो के पास मिनी व किलोमीटर स्कीम की कुल 65 बसें रह जाएंगी। बसो के पानीपता जाने से दैनिक यात्रियों के साथ-साथ ग्रामीण रूटों पर भी यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
सोमवार को रहेगी परेशानी: बता दे कि सोमवार को कार्य दिवस होने के कारण भी बसों में भीड़ काफी रहती है। ऐसे में बसो के अभाव में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।