धारूहेड़ा: राजकीय महाविद्यालय खरखडा में सोमवार को प्लेसमेंट सेल द्वारा ‘स्नातक के बाद करियर विकल्प’ विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।Rewari News
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. जोगिंदर सिंह (सहायक प्रोफेसर, रेवाडी राजकीय महाविद्यालय ने छात्रों को बताया कि स्नातक के बाद सरकारी क्षेत्रों जैसे यूपीएसी व एसएससी, बैंकिंग, रेलवे एवं निजी क्षेत्रों जैसे कॉर्पोरेट, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, आइटी आदि में अनेक रोजगार विकल्प उपलब्ध हैं।Rewari News
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाले सर्टिफिकेट कोर्स पीजीडीएम , सीएम डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग आदि रोजगार प्राप्ति के लिए जरूरी हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्या सत्येंद्र सिंह, प्लेसमेंट सेल प्रभारी ने ऐसे व्याख्यानों के माध्यम से अपने कैरियर विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया।

















