महेंद्रगढ: महेंद्रगढ एक बार फिर बाप बेटे के रिशत तार तार हो गए। बेटे ने किसी ओर की नहीं अपने ही सगे पिता कार के पत्थरमार शीशा तोडा दिया। इतना ही जब बाप ने पूछा तो उसे जान से मारने की धमकी दी। Haryana: सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा को लेकर युवाओं को बड़ा झटका
खड़ी गाड़ी पर बेटे द्वारा पत्थर मारकर पीछे का शीशा तोड़ने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। पुलिस को दी शिकायत में लीलूराम ने बताया कि वह शहर के छाजू पुरम कॉलोनी का रहने वाला है। दो अक्टूबर को लगभग सुबह तीन बजे वह सो रहा था, तो अचानक बाहर से आवाज आई तो उसने बाहर जाकर देखा। घर के अंदर खड़ी उसकी गाड़ी को किसी ने पत्थर मारकर पीछे का शीशा तोड़ दिया। हरियाणा की इस पंचायत में करोडों का गबन, मामला दर्ज कर होगी संपति कुर्क
पिता ने बताया कि उसका बड़ा लड़का नरेंद्र नशे का आदी है, उसी ने यह किया है। जो वह कल भिवानी जेल से सात महीने बाइक चोरी के मामले में बंद रहकर आया है। आरोपित को बेदखल कर रखा है। वह उसे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके जान से मारने की धमकी देता है।

















