मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के Sonipat के 36 गांवों में अवैध कबजाधारियों पर चलेगा बुलडोलर

On: March 6, 2025 8:40 PM
Follow Us:

Sonipat : हरियाणा के सोनीपत जिले (Sonipat District) के गोहाना उपमंडल में 30 से ज्यादा गांवों के लोगों की (Tension)टेंशन बढ़ गई है. High Court  आदेश पर में अवैध कब्जों धारको पर बुलडोजर (Bulldozers)  कार्रवाई करने का फैसला लिया है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने 36 गांवों से अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए है।

 

इन गांवों में होगी कार्रवाई

  • गढ़ी सराय नामदार खां
  • बड़ौतासिवाना
  • कथूरा
  • कैलाना खास
  • शामड़ी सिसान
  • शामड़ी लोहचब
  • शामड़ी
  • रभड़ा
  • माहरा
  • ठसका
  • मिर्जापुर खेड़ी
  • मोई हुड्डा, मदीना
  • नूरण खेड़ा
  • गंगाना
  • घड़वाल
  • रिंढाना
  • बरोदा
  • कासंडी
  • चिड़ाना
  • भंडेरी
  • जसराणा
  • छिछड़ाना
यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, 14 एकड़ जमीन से हटाया कब्जा

लोगों में मचा हड़कंप: प्रशासन के इस आदेश से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है. कई गांवों में अवैध जमीन पर रिहायशी मकान बनाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच टकराव होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, प्रशासन ने भी पूरी फोर्स के साथ अवैध कब्जे हटाने की तैयारियां की हुई है.

कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त: गोहाना एसडीएम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई है. प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें  World Tourism Day: बच्चों को करवाया जंगल बेबलर पर्यटन स्थल का भ्रमण

एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 8 मार्च तक सभी अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now