Bulldozer Actions: योगी सरकार की तर्ज पर हरियाणा में अब तस्करों की प्रोप्र्टी पर तोड फोड शुरू कर दी है। पंचकूला में एक तस्कर के घर को हरियाणा सरकार ने तोड दिया है। आरोपी पर तस्करी के आरोप में 11 मामले दर्ज हैं।
बता दे कि हरियाणा के पंचकूला में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गुरूवार को एक नशा तस्कर पर बडी कार्रवाई की है। तस्कर की ओर से बनाए मकान जेसीबीसे ध्वस्त किया गया ।

अवैध कब्जे से बनाई थी कोठी: तस्कर करनैल सिंह, गांव बसोला तस्कर आरोपी ने जमीन पर कब्जा कर नशे की कमाई से कोठी बनाई थी। पंजाब और हरियाणा में उसके खिलाफ ड्रग तस्करी के 11 मामले दर्ज हैं। Bulldozer Actions
हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ आरोपी करनैल पर कई मामले दर्ज है। अभियान के तहत, जिन अपराधियों ने नशे से कमाई से अवैध रूप से मकान या प्रॉपर्टी बनाई है, उसे तोडा जा रहा है।
निर्मल सिंह, डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी
















