Budget: हरियाणा में बजट की तैयारियो को लेकर बैठके शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार हरियाणा में वर्ष 2025-26 का बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपये हो सकता है, जो पिछले साल के से काफी ज्यादा होगा।
व्यापरियों से मांगे सुझाव: हरियाणा में बजट की तैयारी में उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम लोगों से सुझाव मांगे गए है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के निर्देश के बाद वित्त विभाग की ओर से बजट तैयारी को लेकर मंथन किया जा रहा है।
इस दिन पेश होगा नया बजट: बजट को लेकर हरियाणा के प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को 10 फरवरी तक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजने के निर्देश दिया है। जल्द ही हरियाणा सरकार की ओर से बजट पेश किया जा सकता है। इन दिनों बजट को लेकर जोरों पर तैयारियां की जा रही हैं।
इसी को लेकर हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागों की प्रमुख योजनाओं और प्रस्तावों की सूची मांगी गई है। ताकि इस बार बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से इन योजनाओं को शामिल किय जा सके।
जानिए कितना होगा बजट: बता दे कि इस बार हरियाणा में वर्ष 2025-26 का बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपये की संभावना है। बता दे विपक्ष का दावा है कि हरियाणा में इस बार समय करीब 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बताया जा रहा , जबकि नायब सैनी का दावा है हरियाणा पर यह सिर्फ 2.5 लाख करोड़ ही कर्ज है। Budget

















