BREAKING NEWSHARYANAMOBILE

BSNL ने लॉच किया नया टैरिफ प्लान, Jio, Airtel और Voda को उडी नींद

BSNL के एक फैसले से विभाग की किस्मत बदल दी है। यहीं कारण है कि अब Jio, Airtel और Voda को नींद उडी हुई हैं पिछले तीन चार से BSNL के उपभोक्ता बढ रहे है जबकि Jio, Airtel के ग्राहक कम हो गए है।

दीपावली के मौके पर उपभोक्ताओं को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) विभाग की तरफ से तोहफा दिया जा रहा है। स्पेशल 349 रुपये का नया टैरिफ प्लान लांच किया है। इस प्लान में 90 दिनों तक अनलिमिटेड काल की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 30 जीबी तक 4-जी की स्पीड दी जाएगी।BSNL

 

huge 2025 03 19T165931.017
Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम, देखें विभाग की ताजा अपडेट

बीएसएनएल द्वारा स्पैम फ्री नेटवर्क, बीएसएनएल वाई-फाई रोमिंग, एटीएस कियोस्क, डिजास्टर रिस्पांस सर्विस जैसी सेवाएं भी प्रदेश के सभी स्थानों पर शुरू करने जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है। एक बार बीएसएनएल में लोगों का विश्वास बढने लगा है।BSNL

स्पेशल 349 रुपये का नया टैरिफ प्लान लांच किया है। इस प्लान में 90 दिनों तक अनलिमिटेड काल की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 30 जीबी तक 4-जी की स्पीड दी जाएगी।BSNL

इतना ही इस प्लान में 1899 रुपये में एक साल की वैधता दी जा रही है। एक साल की वैधता वाले प्लान में अनलिमिटेड काल के साथ ही 600 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है।

huge 2025 03 19T165626.183
Haryana : हरियाणा सरकार मैच फिक्सरों और सट्टेबाजों पर कसेगी नकेल, 158 साल पुराने कानून की जगह नया विधेयक पेश

बढे उपभोक्ता: बता दे कि जुलाई माह में तीनों टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से टैरिफ की कीमत में इजाफा करने के बाद सामने आया है। तीनों कंपनियों ने करीब 11-25 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाई थी।

इसी के चलते जुलाई जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने अपने सब्सक्राइबर को खो दिया है। अगस्त में करीब 4 मिलियन जियो, 2.4 मिलियन एयरटेल और 1.9 मिलियन वोडाफोन के वायरलेस सब्सक्राइबर्स कम हो गए है।

BSNL लाया धांसू रिजार्च प्लान, जियो और एयरटेल का छूटा पसीना
BSNL लाया धांसू रिजार्च प्लान, जियो और एयरटेल का छूटा पसीना

BSNL Offer : जबकि जुलाई 2024 में BSNL के साथ 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स बढ़ गए थे। ये खुद में एक नया रिकॉर्ड था। इसी वजह टैरिफ की कीमत नहीं बढाना माना जा रहा हैं

huge 2025 03 19T165312.134
Haryana: हरियाणा में इन सरकारी विभागों पर होगी कार्रवाई, निगम ने दी ये चेतावनी

मिलेगा फ्री फाइबर कनेक्शन: इसके साथ बीएसएनएल की ओर से शहरी क्षेत्रों के साथ ही बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी फाइबर कनेक्शन के द्वारा तेज गति की डाटा सेवाएं देना का अभियान शुरू किया है।BSNL

इसी के चलते स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट (एसएपी) के तहत सभी पंचायत घर, सरकारी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पशु चिकित्सालयों को फ्री में फाइबर कनेक्शन लगाए जा रहे हैं।BSNL

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button