BSNL के एक फैसले से विभाग की किस्मत बदल दी है। यहीं कारण है कि अब Jio, Airtel और Voda को नींद उडी हुई हैं पिछले तीन चार से BSNL के उपभोक्ता बढ रहे है जबकि Jio, Airtel के ग्राहक कम हो गए है।
दीपावली के मौके पर उपभोक्ताओं को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) विभाग की तरफ से तोहफा दिया जा रहा है। स्पेशल 349 रुपये का नया टैरिफ प्लान लांच किया है। इस प्लान में 90 दिनों तक अनलिमिटेड काल की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 30 जीबी तक 4-जी की स्पीड दी जाएगी।BSNL
बीएसएनएल द्वारा स्पैम फ्री नेटवर्क, बीएसएनएल वाई-फाई रोमिंग, एटीएस कियोस्क, डिजास्टर रिस्पांस सर्विस जैसी सेवाएं भी प्रदेश के सभी स्थानों पर शुरू करने जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है। एक बार बीएसएनएल में लोगों का विश्वास बढने लगा है।BSNL
स्पेशल 349 रुपये का नया टैरिफ प्लान लांच किया है। इस प्लान में 90 दिनों तक अनलिमिटेड काल की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 30 जीबी तक 4-जी की स्पीड दी जाएगी।BSNL
इतना ही इस प्लान में 1899 रुपये में एक साल की वैधता दी जा रही है। एक साल की वैधता वाले प्लान में अनलिमिटेड काल के साथ ही 600 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है।
बढे उपभोक्ता: बता दे कि जुलाई माह में तीनों टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से टैरिफ की कीमत में इजाफा करने के बाद सामने आया है। तीनों कंपनियों ने करीब 11-25 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाई थी।
इसी के चलते जुलाई जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने अपने सब्सक्राइबर को खो दिया है। अगस्त में करीब 4 मिलियन जियो, 2.4 मिलियन एयरटेल और 1.9 मिलियन वोडाफोन के वायरलेस सब्सक्राइबर्स कम हो गए है।
BSNL Offer : जबकि जुलाई 2024 में BSNL के साथ 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स बढ़ गए थे। ये खुद में एक नया रिकॉर्ड था। इसी वजह टैरिफ की कीमत नहीं बढाना माना जा रहा हैं
मिलेगा फ्री फाइबर कनेक्शन: इसके साथ बीएसएनएल की ओर से शहरी क्षेत्रों के साथ ही बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी फाइबर कनेक्शन के द्वारा तेज गति की डाटा सेवाएं देना का अभियान शुरू किया है।BSNL
इसी के चलते स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट (एसएपी) के तहत सभी पंचायत घर, सरकारी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पशु चिकित्सालयों को फ्री में फाइबर कनेक्शन लगाए जा रहे हैं।BSNL