मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

BSEH UPDATE: HBSE ने 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट किया जारी, 16300 छात्रों ने दी थी परीक्षा

On: July 29, 2025 9:13 AM
Follow Us:
BSEH UPDATE: HBSE released the result of 12th compartment, 16300 students had appeared in the exam

BSEH UPDATE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 71.90 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 16,300 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 10,072 छात्र एवं 6,228 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर के 65  केन्द्रों पर 04 जुलाई, 2025 को संचालित करवाई गई थी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! इन दो दिन बंद रहेगी शराब की दुकान

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 16,300  परीक्षार्थियों  में से 11,719 उत्तीर्ण हुए तथा 4,422 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 10,072 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,206 छात्र पास हुए व 2,774 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 71.54 रही तथा 6,228  प्रविष्ट छात्राओं में से 4,513 पास हुई व 1,648 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 72.46 रही।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari news: साहबी बैराज मसानी में मिली डेड बोडी, नहीं हुई पहचान

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now