हरियाणा: जब IAS अफसर ही भ्रष्टाचार फैलाएंगे तो दूसरे अधिकारियों का क्या होगा। Haryana IAS विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पंचकूला की CJM कोर्ट में पेश किया गया है। पूछताछ के लिए अब इसे रिमांड पर लिया गया है।राजस्थान में बदली वोटिंग की तारिख, जानिए अब किस दिन होगा मतदान
जानिए क्या है मामला: रिंकू मनचंदा के द्वारा ब्यूरो को शिकायत दी थी। इस मामले कही अहम कडी पूनम चोपड़ा को करनाल ACB की टीम ने गिरफ्तार किया था। शिकायत में सामने आया था कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तत्कालीन आयुक्त विजय दहिया भी मैन खिलाडी है।

लिये थे 5 लाख रूपए
तत्कालीन आयुक्त विजय दहिया हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में 5 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इससे पहले रिश्वत लेने की आरोपी पूनम चोपड़ा को ACB गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं उसके पास से 5 लाख रुपए रिश्वत की राशि बरामद भी की जा चुकी है।Weather: एक बार फिर NCR Delhi Haryana में मौसम लेगा करवट, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत
पूनम चोपड़ा को 3 लाख रुपए की ट्रैप मनी के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो उन्होंने फतेहाबाद के रिंकू मनचंदा से 50 लाख रुपए के बिलों को पास कराने के लिए थे। तब से दहिया ने पंचकूला की जिला कोर्ट के साथ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका डाल चुके हैं, लेकिन दोनों जगह से उनकी याचिका खारिज की जा चुकी है।

















