Breaking News: चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध् के बाजवूद रेवाड़ी में धडल्ले से बिक रहा है। आलम यहां तक इस बार तो ये मांझे गांवों में पहुंच गए है। हर बार हादसा होने के बाद प्रशासन की नींद टूटती है। रेवाड़ी इस में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 10 साल की एक बच्ची जान चली। हादसा होने के बाद अब प्रशासन हरकत में आया और खतरनाक मांझा बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई शुरू की।
बच्ची की गई जान अब जागा प्रशासन: बता दें कि रेवाडी की परशुराम कॉलोनी में रहने वाले व्यापरी मोनू ने बताया कि 27 जुलाई को तीज के मौके पर उनकी भतीजी की सगाई का कार्यक्रम रखा गया था। इसी को लेकर वह परिवार के साथ दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित कसौला चौक के निकट एक होटल शमिल होने गए थे। देर शाम परिवार के साथ वह रेवाड़ी वापिस लोट रहा था।
बच्ची की गर्दन कटी: जैसे ही वे जाटूवास के पास पहुंचे तो चाइनीज डोर (मांझा) ने रिशु के गले की नसों को काट डाला। गर्दन से लगातार खून बहने लगा। बच्ची को अस्पताल ले गए, लेकिन उसन दम तोड दिया। खुशियो का पल मातम छा गया हैं। Breaking News
मंगलवार को भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने तीन जगह रेड की और चार लोगों को चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए रेवाड़ी के अशोक कुमार और चंदू, प्रकाश और त्रिवेंद्र के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज किया गया है।
की कार्रवाई: बता दे रेवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने तीन जगह रेड की तथा मांझे बेचने आरोप में चार लोगों को चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए रेवाड़ी के अशोक कुमार और चंदू, प्रकाश और त्रिवेंद्र के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज किया गया है।
बडा सवाल: बच्ची के परिजनों का न्याय कैस मिलेगा क्या अब कार्रवाई करने से बच्ची के परिजन अब खुश है। सवाल यह है प्रतिबंध होने पर बेचने वाले पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वे दोबार कभी न लेकर आकर आए ता न बेचे।Breaking News

















