रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ मार्ग पर सहारनवास गांव के पास सड़क किनारे खड़ी किकर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। मोड़ पर खडी इन किकरों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। वाहनों की दृश्यता प्रभावित होने से चालक समय रहते सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख पाते, जिससे अक्सर टक्कर और फिसलने जैसी घटनाएं घट रही हैं।Breaking News
ग्रामीण विरेद्र यादव, रामप्रसाद, राजेंद्र, अनिल, सुनील, धमेंद्र ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने बताया कि मोड़ पर दृश्यता न होने से दोपहिया सवार सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं और कई बार गंभीर चोटें भी आ चुकी हैं।Breaking News
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क किनारे खड़ी किकरों और झाड़ियों को हटवाया जाए, ताकि इस मार्ग पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके। उनका कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो यहां हादसों का खतरा और बढ़ सकता है।Breaking News

















