Breaking News: Haryana में बदल सकती है Election Date , आयोग के जबाव पर टिकी निगाहें

ELECTION 1

हरियाणा प्रभारी मोहन लाल बड़ौली ने आयोग को लिखा पत्र, तिथी आगे बढाने की अपील

Election Date: हरियाणा मेंं एक अक्टूबर को चुनाव है। मतदान के दौरान लंबी छुट्टियों से भाजपा की चिंता सताने लगी हैं। जितना मतदान कर होगा, उतना भी भाजप को नुकसान होगा। चार अक्तूबर को परिणाम आना है। इस दौरान लंबी छुट्टियां आ रही हैं। भाजपा केा छुट्टियोंं का भय सताने लगा है।

 

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्तूबर को मतदान होना है। मतदान की तारीख ने भाजपा की चिंता सताने गली है। है। हरियाण में मतदान की तारीख के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं। भाजपा को डर है एक साथ कई छुट्टी होने की वजह से लोग बाहर घूमने जा सकते है ऐसे में मतदान कम होना उनके लिए बडा घातक हो सकता है।Election Date

MOHAN BJP HEADये भी दिया हवाला: चुनाव आयोग को भेजे गए लेटर में भाजपा ने दलील दी है कि 28 व 29 सितंबर को शनिवार व रविवार है। इतना ही नही चुनाव वाले दिन अक्तूबर की वजह से छुट्टी है। दो अक्तूबर को गांधी जयंती और तीन को अग्रसेन जयंती है। 30 की छुट्टी लेकर छह दिन का लंबा अवकाश हो रहा है।

 

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भारत निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर हरियाणा में मतदान की तारिख बदलने की मांग की है। मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि उन्हें भाजपा का मतदान ​तिथि बदले का लेटर मिल चुका है, जिसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है।Election Date

आदेश का इंतजार: अब सवाल यह है कि Haryana  में चुनाव आयोग मतदान की तिथि को आगे बढा सकता है। चुनाव आयोग के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। लोगो का कहना है पिछली बार राजस्थान में चुनाव आयोग की सिपारिश पर सरकाये गए थे। यानि आयोग चाहे यह आसानी से संभव है।Election Date