Breaking News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा में 9 माह पहले हुए मर्डर के हत्यारो का पता लगाना पुलिस के चुनौती बन गई है। बता दे कि लापता हुए भीम बस्ती के देवेंद्र कुमार के हत्यारों का नो बाद से ज्यादा समय बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं लग पाया है। आरोपियो का पता चलाने के लिए स्वजन कई बार पुलिस ने मिल चुके है।Haryana News
बता दे कि रविवार 18 अगस्त को गांव खरखड़ा के पास एक बिल्डिंग के फ्लैट में धारूहेड़ा के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले देवेंद्र कुमार का हत्या किया हुआ शव मिला था। मृतक देवेंद्र के हाथ, पैर, गर्दन और सिर पर चोट के निशान पर भी थे। पुलिस का मानना था कि देवेंद्र की कहीं अन्य जगह हत्या करके बाद में यहां डेड बोडी डाली गई है।Haryana News
16 अगस्त से था लापता: परिजनों के अनुसार देवेंद्र 16 अगस्त की शाम से घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे 18 अगस्त 2024 को सुबह सुबह उसकी हत्या किया शव बंद पडी बिल्डिंग खाली फ्लैट में मिला था। परिजनों ने बोडी देखकर पुष्टि कर दी थी।
नहीं लगा सुराग: जिस इलाके में डेड बोडी मिली है उसके कुछ दूरी पर ही आईजी कार्यालय है। हाईवे के आस पास अगर कैमरे होते तो आसानी से हत्यारों का सुराग लग सकता था। पिछले कई साल से हाईवेे पर कैमरे लगाने की योजना केवल कागजों में ही चल रही है।
जिस बिल्डिंग में शव मिला था, उसके आस पास कैमरे नहीं हैं। मोबाइल वह रखता नही था। उसके साथ बैठने वालों का युवकों से पूछताछ की लेकिन सुराग नही लगा है।
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा

















