धारूहेड़ा: गांव आकेडा निवासी दीपांशु ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चार साल की कड़ी मेहनत और अनुशासन के बाद जब भविष्य ने यह मुकाम हासिल किया तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।Breaking News
दीपांशु के पिता कर्ण सिंह आर्मी में सूबेदार पद पर कार्यरत है। वर्ष 2022 में दीपांशु ने सेना में अधिकारी बनने की तैयारी शुरू की थी और लगातार चार वर्षों तक कठिन परिश्रम करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण पूरा किया। मेहनत और लगन का ही परिणाम रहा कि वह सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पासआउट कर लेफ्टिनेंट बने।Breaking News

दीपांशु का कहना है कि सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने दादा स्वर्गीय हवलदार शेर से मिली। बता दे कि कर्ण सिंह एक बेटा व बेटी है। बेटा दीपांशु सेना में लेफ्टिनेंट बने है वही बहन आईआईएम करके जॉब कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक समिति मेंबर कृष्ण यादव, पूर्व सरंपच मीता देवी, सुशील, ज्ञानवती, वेदप्रकाश, विजेंद्र, खेमराज, राजपाल कुलदीप ने बधाई दी।Breaking News

















