दिल्ली: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह हत्याकांड को लेकर राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोगामेड़ी पर अंंधाधुंध फायरिग करके मौत के घाट उतारने वाले दोनो आरोपितों चंडीगढ से काबू किया है।Haryana: मानेसर नगर निगम में वार्ड रिजर्वेशन की प्रक्रिया हुई सम्पन्न, जानिए किन वार्डों में महिलाएं ठोकेंगी ताल
टीम ने मुखबीर की सूचना पर मुख्य आरोपी नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को चंडीगढ़ से धर-दबोचा। यह कार्रवाई सीआइडी क्राइम ब्रांच, जयपुर पुलिस और दिल्ली सीआइडी की टीम ने की। पुलिस आरोपियों को लेकर जयपुर आ रही है।
डीजीपी उमेश मिश्र ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब दिल्ली और राजस्थान की पुलिस ने वारदात में शामिल दो शूटर्स समेत 3 को चंडीगढ़ के एक होटल से अरेस्ट किया है।
इनके नाम रोहित राठौर, नितिन फौजी और उधम हैं. अधिकारियों के अनुसार, जब पुलिस होटल पहुंची तो वारदात में शामिल दोनों आरोपी रोहित और नितिन के साथ उधम भी मौजूद था। सावधान! दिल्ली में रविवार को 6 घंटे ये रूट रहेगा बदं, पुलिस ने जारी की एडवाईजरी
इतने राउंड फायरिंग की
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने कुल 17 राउंड फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अपनी बंदूकें भी छिपा दीं। रास्ते में उनके पास सिर्फ कैश और मोबाइल ही थे। ऐसा इसलिए उन्होंने किया, ताकि किसी को उनपर कोई शक न हो।
बताया जा रहा है कि ये दोनों बदमाश वीरेंद्र चाहन और दानाराम के लगातार संपर्क में थे। इन्हीं दोनों के इशारे पर इन्होंने सुखदेव सिंह की हत्या की।
समाज ने की फांसी की मांग: राजपूत समाज की ओर से कई दिनो से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे हत्यारोंं को फांसी की सजा की जाए ताकि दोबारा इस गेंग से जूडे लेाग हरकते ना करें।
















