BREAKING NEWSHARYANANCR NEWS

Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम

Blast in Rajasthan, Bhiwadi News: अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे-48 पर इंक बनाने की फैक्ट्री में ग्रामीणो के मौत का सौदा बनी हुई है। कुछ पहले इसमें भयंकर आग गई थी आज फिर यानि मंगलवार को बॉयलर फटने से हुए ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे में कंपनी में कार्यरत मजदूर की मौत हो गई और दर्जनो श्रमिक घायल हो गया।

 

लापरवाही से हुआ हादसा: बता दे कि कोई बायलर फटना इतना आसान नहीं है। सुरक्षा नियमों की अनदेशी के चलते ये हादस हो रहे है। कुछ माह पहले धारूहेड़ा में ऐसा ही एक हादसा हुआ था जिसमे एक दर्जन से ज्यादा श्रमिकों की जान चली गई थी।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

मची अफरा तफरी: बता दे कि जिस समय आगजनी हुई थी उस समय फैक्ट्री के अंदर करीब 300 से ज्यादा कर्मचारी थे। अचानक कंपनी में बॉयलर फटने तेज धमाका हुआ है। जहां कंपनी में तो काफी नुकसान हुआ ही है वही आसपास के घरों को काफी नुकसान हो गया है।

10 अप्रैल को भी लगी थी आग: बता दे राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के बीबीपुर गांव स्थित इंक बनाने वाली फैक्ट्री सिजवर्क में करीब 11 महीने पहले यानि 10 अप्रैल 2024 को यहां पर भयंकर आग लगी थी।

गिरी दीवार शीशे टूटे:जापानी इंक बनाने वाली कंपनी में मंगलवार को बॉयलर फटने ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे में कंपनी में कार्यरत मजदूर की मौत हो गई और दर्जनो श्रमिक घायल हो गया। इतना ही नही धमाके से एक मकान की दीवार ढह गई। वहीं कई घरों के शीशे टूट गए और कई मकानों में दरारें आ गई।Blast in Bhiwadi

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

 

सहमे लोग: लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि बॉयलर के टुकड़े करीब एक हजार मीटर तक जा गिरे। सबसे अहम बात यह है कि हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री के दोनों गेट बंद कर दिए। इस हादसे की जानकारी न तो प्रशासन को दी और न ही पुलिस को।

जब ग्रामीणों को पता चला कि उसके मकानो की दीवार इस बलास्ट से​ गिरी है तो ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर भिवाडी की एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने खुशखेड़ा थानाधिकारी हनुमान प्रसाद यादव को मौके पर भेजा। कंपनी से पता चला कि बॉयलर फटने से झारखंड के पथरिया गांव निवासी मजदूर शेख जमशेद की मौत हो गई। वहीं दर्जनो श्रमिक घायल है।

हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी 780x470 1
Khatu Shyam Train: खाटू धाम जाने के लिए हरियाणा से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यहां जाने टाइम टेबल

 

10 अप्रैल को भी लगी थी आग: बता दे राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के बीबीपुर गांव स्थित इंक बनाने वाली फैक्ट्री सिजवर्क में करीब 11 महीने पहले यानि 10 अप्रैल 2024 को यहां पर भयंकर आग लगी थी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button