दरबाजे बनाने के लिए मिस्त्री को घर बुलाया, दो महिला व एक युवक ने रचा खेल
हरियाणा: प्रदेश में आजकल लूटपाट के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है।
रोहतक शहर में दो महिलाओं और एक युवक ने एक मिस्त्री का अश्लील वीडियो बना लिया। अब आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 4 लाख रूपए की मांग कर रहे हैं।
अपराधों पर पहले भी बनी है कई फिल्में, अब पीयूष जैन पर भी बनने जा रही है फिल्म….जानिए ….
थाने में पहुंचा मामला: पानीपत के समालखा निवासी पेशे से बढ़ाई लकडी का कार्य करने वाला मिस्त्री रिंकू ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पहले उसका दोस्त पीजीआई में भर्ती हुआ था। वहां उसकी मुलाकात किसी दूसरे मरीज की तीमारदार नैना से हुई। रोहतक में पुरानी सब्जी मंडी की फतेहपुरी कॉलोनी में रहने वाली नैना ने अपने यहां दरवाजे बनवाने के लिए बढ़ाई के बारे में पूछा। दोस्त ने मेरा नाम व फोन नंबर बता दिया तो नैना ने फोन करके मुझे बार-बार इतना परेशान किया कि उसके काम के लिए हामी भरनी पड़ी।
बस स्टैंड पर लेने आई महिला:
रिंकू ने बताया कि आरोपी नैना के कहे अनुसार जब वह रोहतक बस अड्डे पर पहुंचा तो उसने फोन करके उससे कहा कि मैंने तुम्हें बुलाने के लिए बस अड्डे पर किसी को भेजा है। कुछ ही देर में वहां स्कूटी पर आई एक महिला उसे अपने साथ बिठाकर पुरानी सब्जी मंडी की फतेहपुरी कॉलोनी में एक मकान में ले गई। वहां नैना ने पहले से ही मौजूद कुछ और लोगों के लिए अलग कप में चाय दी और मुझे एक दूसरे कप में चाय दी। चाय पीने के बाद में बेहोश हो गया।
होश आया तो नग्न अवस्था में पडा था:
रिंकू ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह नग्न अवस्था में था और चांद नाम का युवक उसकी वीडियो बना रहा था। नैना ने कहा कि अगर तुमने 4 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी यह वीडियो वायरल करके तुम्हें झूठे केस में फंसा देंगे। जब पीड़ित रिंकू ने उनसे यह कहा कि उसके पास इतने रुपए नहीं है तो आरोपियों ने उसकी जेब से दो हजार रुपए निकाल लिए। वहीं उसके हाथ से अंगूठी भी छीन ली। फिर उसे घर से धक्के मार कर बाहर निकालते हुए यह कहा कि चार लाख रुपए लेकर आओ और अपना सामान ले जाओ। रुपए नहीं लाए तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी।
SHO suspend: थानाधिकारी ने महिला को किया Whatsapp, ‘तुम खूबसूरत हो, मेरे घर आ जाओ’, सस्पेंड
मामले में पुरानी सब्जी मंडी थाने के प्रभारी का कहना है कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।