Black Film On Car: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने जा रही है जो गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमते हैं। गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी।
Black Film On Car: पुलिस ने विभाग ने मुनादी करवाई कि में वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं। हरियाणा पुलिस द्वारा एक से सात अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे।
गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान, #हरियाणापुलिस द्वारा 1 अप्रैल से विशेष अभियान चलाते हुए की जाएगी कानूनी कार्यवाही, ऐसा करने वालों को भरना पड़ सकता है 10 हजार रूपये तक का जुर्माना- डीजीपी@ssk303 pic.twitter.com/QrQAD0xmqv
— Haryana Police (@police_haryana) March 30, 2024
ब्लैक फिल्म लगाने पर होगी कार्रवाई ?
हरियाणा पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने जा रही है । शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी। पुलिस की ओर स्पेशल अभियान चलाया जाएगा जिसके चलते ऐसे वाहन चालको पर कार्रवाई होगी।
जानिए क्या है जुमार्न का प्रावधान Black Film On Car
ऐसे वाहन चालकों को नियमानुसार, 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस बारे में प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा (SP & DC) पुलिस उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष अभियान को लेकर संबंधित क्षेत्रों के डीएसपी तथा एसीपी को इंचार्ज लगाया गया है जिनकी मॉनिटरिंग संबंधित पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस उपायुक्तों द्वारा जाएगी।