लालु प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप ने चिरंजीव राव को जीताने की अपील की
Political News Haryana: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे पूर्व केबिनेट मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि केंद्र में कुंडली मारकर बैठी भाजपा को गिराना होगा। विकास के नाम जनता को लूटने वाली पार्टी को अब सबक सिखाने का समय आ गया है।
सच्चाई का सीबीआई कुछ नही बिगाड सकती: रेवाडी से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चिरंजीव राव के समर्थन में गांव खरकडा व धारूहेडा में जनसभाएं की और चिरंजीव राव को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताने की अपील की। तेजप्रताप यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी व मोदी जी ने हमारे परिवार के पीछे खूब सीबीआई व ईडी लगाई लेकिन हमने सच्चाई का साथ नही छोडा।
लालू प्रसाद यादव ने कभी झूकना नही सीखा। आप लोगों को भी चिरंजीव राव का साथ देना है। यह परिवार पिछले 50 साल से आप लोगों की सेवा सच्चे भाव से कर रहा है। हरियाणा में जो चुनाव हो रहे हैं वो एक धर्म युद्व की तरह है इसमें कांग्रेस पार्टी को जीताकर धर्मयुद्व में अपनी आहुति डाले।
धारूहेडा में हमारे बिहार के काफी लोग रहते हैं मैं उनसे भी हाथ जोडकर निवेदन करता हूं कि आने वाली 5 अक्टूबर को चिरंजीव राव को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताएं फिर चैधर की लडाई हम लडेगें।Political News Haryana
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी भी आएंगे हरियाणा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी चिरंजीव राव के समर्थन में प्रचार करने उतरेगें। लालू प्रसाद यादव व अखिलेश यादव दोनों ही अहीरों के बडे नेता हैं ऐसे में अहीरवाल बेल्ट में चिरंजीव राव को काफी फायदा मिलेगा।Political News Haryana
चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पार्टी के शासनकाल जब मेरे पिता कैप्टन अजय सिंह यादव मंत्री थे तब अनेकों कार्य धारूहेडा व रेवाडी में हुए थे लेकिन पिछले 10 वर्षों में एक भी कार्य यहां नही हो सका। आपने हमारा भी कार्यकाल देख लिया और भाजपा का भी इसलिए अब फैसला आपको करना है कि जो हमने विकास करवाया था उसको चुनोगे या फिर भाजपा के झूठे वायदों को। चिरंजीव राव ने कांग्रेस पार्टी की सात गांरटियों के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा इस बार जनता ने मन बना लिया है कि सत्ता की चाबी कांग्रेस पार्टी को सोंपनी है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का राव की शादी चिरंजीव राव से हुई है और तेजप्रताप, चिरंजीव राव के साले भी लगते हैं इसी कडी में वे चुनाव प्रचार के लिए आए थे।