Political News Haryana, Best24News : प्रदेश में BJP- JJP गठबंधन को लेकर कई दिनो से गठबंधन टूटने की चर्चाए जोरो पर है। अफवाहों के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है।Dharuhera: बेसहारा पशुओ से मिलेगी राहत, 16 माह बाद दिया पशु पकडने का टैंडर
उपमुख्यमंत्री ने गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल तो दोनों दल गठबंधन में सरकार चला रहे हैं लेकिन आगामी चुनावों को देखते हुए साथ ही दोनों पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियों में भी जुटी हुई है। अलग तैयारी करना कोई गुनाह नही है।
कौन नहीं चाहता तरक्की करना: कोई भी पार्टी अपना जनाधार बढाने का प्रयास करती है। हम भी चाहतेे है हमारी पार्टी का हरियाणा मे जनाधार हो। जब तक प्रयास नही करेंगे तो तरक्की कैसे होगी। किसी कार्य के लिए रिस्क तो लेना ही होता है।Visa News: मकान व जमीन बेच लिया था बीजा, विदेश में रोजी के पडे रोटी के लाले
बुढ़ापा पेंशन को लेकर दिया ब्यान
बुढ़ापा पेंशन के वादे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हमनें प्रदेश के विकास के लिए अनेकों कार्य किए हैं। उसके बारे में कोई सवाल नही करता है।
कोविड काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हरियाणा में 2,750 रूपए पेंशन कर दी है। यदि कोई पार्टी है तो इससे ज्यादा करके दिखाए।