हरियाणा: शहरी निकाय चुनाव (civic polls) को लेकर हरियाण भाजपा की बैठक आज फिर होगी। भाजपा ने जजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
Political News Haryana: बावल चेयरमैन के लिए इनकी दोवदारी हुई प्रबल..Best24news
हिसार में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि भाजपा जजपा के साथ मिलकर निकाय चुनाव नहीं लड़ेगी। इसके बाद जजपा ने भी अपने 8 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। आप ने 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
Election: बावल नपा चुनाव: धारा 144 लागू, थानों में जमा कराएं हथियार-Best24News
ये रहेंगे मौजूद: में सीएम मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी भी शामिल होंगे। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी, जिसके बाद सूची जारी की जा सकती है।
नामांकन चार को: चुनाव नामांकन के लिए अब तीन दिन शेष हैं। यदि भाजपा आज शाम तक सूची जारी करती है तो उम्मीदवारों के पास दो दिन नामांकन दाखिल करने के लिए रहेंगे। निकाय चुनाव में प्रधान पद के लिए एक सीट पर तीन-तीन दावेदारों के नाम आए हैं। भाजपा हाईकमान एक नाम पर आज मुहर लगा देगा।
अलवर बाइपास हुआ जलमगन…धारूहेडा में आया अथाह पानी-Best24News
बुधवार को पंचकूला में हुई थी मीटिंग:
सीएम मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित अन्य संगठन पदाधिकारियों ने बुधवार को पंचकूला में मीटिंग की थी।। भाजपा निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ रही है। इस मीटिंग में अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके थे।