हरियाणा के बजट को लेकर आया बडा अपडेट, सीएम ने बैठके लेकर बनाई रणनीति !

cm haryana

हरियाणा– हरियाणा में इसी साल विधानसभा व लोकसभा के चुनाव होने है। मनोहर सरकार (Manohar Govt) फरवरी महीने में अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश करेगीा ऐसे में यह आम बजट नहीं बल्कि अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट बजट होगा। चुनाव नजदीक होने के चलते इसमें सरकार कोई बडी घोषणा नहीं कर सकेगी। Rewari: सूर​त सिंह बने जाट सभा के प्रधान, दी बधाई

मनोहर सरकार का आखिरी आम बजट फरवरी, 2023 में पेश हुआ था. मार्च में इस वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद अप्रैल माह से नए वित्त वर्ष का आगाज होगा।

बजट को लेकर वित्त विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वित्त विभाग पहले ही से सभी विभागों से खर्च और संभावित योजनाओं को लेकर डाटा ले चुका है। वित्त विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी सभी विभागों के साथ एक- एक करके बैठक करेंगे।BUDGET 2024

वित्त विभाग पहले से ही विभागों से खर्च और आय का ब्योरा ले चुका है। अब वित्त विभाग संबंधित विभागों के साथ बैठकें आयोजित कर उपलब्ध राशि के अनुसार बजट जारी करेगा। पूरा डाटा तैयार करके वित्त मंत्री व सीएम मनोहर लाल के पास भेजा जाएगा और इसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.Rewari: सूर​त सिंह बने जाट सभा के प्रधान, दी बधाई

जाानिए कब होगें विधानसभा चुनाव
हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजेगा। इससे पहले वोट ऑन अकाउंट बजट के तौर पर निवर्तमान सरकार की जगह नई सरकार का गठन होने तक के अंतराल में प्रदेश की व्यवस्था किस तरह से चलेगी। अब तक चल रही परियोजनाओं के लिए पैसे कैसे आएंगे, आदि कई मुददो पर मंथन किया जा रहा है।