मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Annual Fastag Pass: हरियाणा के वाहन चालकों को बड़ा झटका, इन 2 जिलों में काम नहीं करेगा Annual Fastag Pass, जानें वजह?

On: June 21, 2025 1:15 PM
Follow Us:
Big shock to Haryana drivers, Annual Fastag Pass will not work in these 2 districts, know the reason

Annual Fastag Pass: भारत में 15 अगस्त 2025 से देश में एनुअल फास्टैग पास (Annual Fastag Pass) का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। इस नए पास से वाहन चालक एक साल तक फास्टैग की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे और उन्हें अपना फास्टैग बार-बार रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। खास बात यह है कि यह पास केवल NHAI के टोल पर ही चलेगा। राज्य के सभी टोल पर इसकी सुविधा नहीं मिल सकेगी। वहीं हरियाणा के दो एनसीआर शहर, जो फरीदाबाद और गुरुग्राम में है। दोनों के बीच के रास्ते पर यह पास मान्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: चोर समझ कर पकडा, बंधक बनाकर पीट पीट कर किया अधमरा

ये है बड़ी वजह?

दरअसल, फरीदाबाद और गुरुग्राम को कनेक्ट करने वाली फोरलेन सड़क, जो राजधानी दिल्ली से भी जुड़ी है। उस पर बंधवाड़ी टोल प्लाजा बना हुआ है। इस टोल प्लाजा पर एनुअल फास्टैग पास मान्य नहीं होगा। इसका कारण यह है कि यह सड़क नेशनल हाइवे, एक्सप्रेस वे या फिर NHAI के अंतर्गत नहीं आती है। यह फोरलेन सड़क हरियाणा सरकार के अधीन आती है। इसलिए, इस टोल प्लाजा पर टोल वसूलने की व्यवस्था भी हरियाणा सरकार की ही है। जिसके चलते इस पर Annual Fastag Pass पास मान्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  38 परीक्षा केंद्रों पर 7717 अभ्यर्थियों ने दी एसआई के लिए लिए परीक्षा, 3683 रहे अनुपस्थित

नीतिन गड़करी का ऐलान

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और  राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2025 से एनुअल फास्टैग पास देश के सभी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर लागू कर दिया जाएगा। इस Annual Fastag Pass पास से 200 ट्रिप्स फ्री होगी। यह पास एक साल तक मान्य रहेगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now