Haryana: हरियाणा में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि रोडवेज ने जींद से सोनीपत रूट पर गोहाना तक किराया कम कर आम लोगों की बड़ी राहत दी है।
यात्री किराया हुआ कम
मिली जानकारी के अनुसार, पहले जींद से गोहाना तक जाने के लिए यात्रियों को किराए के रूप में 50 रुपए देने पड़ते थे लेकिन अब 45 रुपए देने होंगे। यानि इस रूट पर यात्रियों के किराये में 5 रुपए की कटौती की गई है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, लुदाना गांव के पास पहले इस रूट पर टोल प्लाजा बना हुआ था। इसलिए टोल टैक्स के अतिरिक्त 5 रुपए जोड़कर 50 रुपए किराया तय किया हुआ था, लेकिन अब टोल प्लाजा को जींद- गोहाना सड़क मार्ग के समानांतर बने नए जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। Haryana News
20 से ज्यादा गांवों को फायदा
मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज डिपो ने जींद से अब पिंडारा, रधाना तक के 5 रुपए, सिंधवी खेड़ा, निडानी के 10 रुपए किराया निर्धारित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक,वहीं, निडाना मोड़ और ललित खेड़ा के 15 रुपए और लुदाना के 20 रुपए किराया देना होगा। इससे आगे जींद से भंभेवा का 25 रुपए, खेड़ा-खेड़ी का 30 रुपए, बुटाना का 30 रुपए और गोहाना का 45 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, किराया कम होने से इस रूट के 20 से ज्यादा गांवों के यात्रियों को फायदा होगा।

















