बडा खुलासा: गर्भपात करवाने वाले गिरोह के Dharuhera से जुडे है तार, छापे मारी में नहीं आया मास्टर माइंड काबू

KHULASHA

सोनीपत टीम ने मंगलवार को धारूहेड़ा मे की छापेमारी, दो आरोपी काबू
Dharuhera : हरियाणा सरकार की ओर से गर्भपात पर रोक लगाने के बावजूद गर्भपात​ गिरोह कम नहीं हो रहे है। सबसे अहम बात यह हरियाण में गर्भपात करवाने गिरोह का मास्टर माइंड डा रोहित धारूहेडा का ही रहने वाला है। जिसका का बास रोड पर एक अस्पताल है।

रेवाड़ी को खबर नहीं: रेवाड़ी के धारूहेड़ा में इतने बडे स्तर पर गर्भपात करवाया जा रहा है इतना ही नहीं भू्ण जांच भी की जा रही है लेकिन रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग को कानो कान खबर नहीं है। हालांकि सोनीपत टीम ने इस गिरोह का पर्दाफास किया है। उसके बाद यहां पर छापेमारी की गई है।

सोनीपत टीम ने मंगलवार को धारूहेड़ा मे की छापेमारी, दो आरोपी काबू
सोनीपत टीम ने मंगलवार को धारूहेड़ा मे की छापेमारी, दो आरोपी काबू

Master Mind  फरार: पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी सुमित कौशिक ने बताया कि सिविल सर्जन सोनीपत डॉ जयंत आहूजा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में धारूहेड़ा में छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम ने इस गिरोह से जुडे दो लोगो को काबू किया है जबकि मास्टरमाइंड डॉ. रोहित धारीवाल मौके से फरार हो गया।

बता दे स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी धारूहेड़ा में एक प्राईवेट अस्पताल में अवैध गर्भपात करवाया जाता है। विभाग को पता चला कि धारूहेड़ा की टीम कथित तौर पर अवैध गर्भपात के कारोबार में शामिल है।

मामला दर्ज: सभी आरोपियों के खिलाफ एमटीपी एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना धारूहेड़ा में शिकायत दी गई है। टीम की शिकायत पर थारूहेडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एमटीपी और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।