बडा फैसला: बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का हरजाना अब Haryana सरकार करेगी वहन

CM HARYNA 11zon

हरियाणा: एफसीआई द्वारा गेहूं के सैंपलों की रिपोर्ट पर सरकार ने फैसला लिया कि हरियाणा में एफसीआई 10% गेहूं की खरीद करेगा व बाकी गेहूं की खरीद हरियाणा की अलग-अलग एजेंसी द्वारा की जाएगी।IGU Rewari: डेटशीट बदलवाने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन

बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को संशय था कि उनकी फसल से उनकी कटौती की जाएगी। लेकिन, अब हरियाणा सरकार ने किसानों को एक बड़ी राहत देते हुए यह खर्च 5 रुपए 31 पैसे प्रति कुंतल जो किसानों को लगना था, वह अब किसानों के लिए हरियाणा और केंद्र सरकार स्वयं वहन करेगी।

हरियाणा और केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए एक ओर बड़ा फैसला लिया है, जिसमें बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की भरपाई का मुआवजा हरियाणा सरकार वहन करेगी।Rewari: तेल पाईप लाईन मे सेंघ लागने वालो की अब खैर नहीं, पुलिस ने संभाली बागडोर

एफसीआई ने अपनी रिपोर्ट में किसानों को राहत देते हुए टूटे और सिकुड़े हुए गेहूं के दानों पर 18 प्रतिशत की राहत दी गई है। वहीं 10 से 80 प्रतिशत तक गेहूं के लस्टर लॉस (चमक रहित दाना) पर राहत दी गई है।

इसी कड़ी में 5 रुपये 31 पैसे प्रति कुंतल पर लगने वाले कट की भरपाई जो किसानों से होनी थी, वह अब हरियाणा सरकार वहन करेगी।