दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के लाल तेजस्वी यादव की शादी फिक्स हो गई है और रिंग सेरेमनी की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को रिंग सेरेमनी हो सकती है। लालू फैमिली शादी की तैयारियों में गुपचुप ही जुटी है, लेकिन इस बारे में कोई भी कुछ कहने से बच रहा है। खासतौर पर तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन को लेकर कोई बात नहीं की जा रही है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन हरियाणा की रहने वाली हैं और किसी सियासी परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं।
तेजस्वी यादव की उनसे पुरानी जान-पहचान है। सूत्रों के मुताबिक जिस लड़की से तेजस्वी यादव की सगाई होने वाली है, वह उनकी पहले से दोस्त रही है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं। लालू यादव के परिवार में यह ऐसा पहला विवाह होगा, जो अंतरजातीय होगा। इससे पहले तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो यादव बिरादरी से ही ताल्लुक रखते हैं। यही नहीं लालू यादव की बेटियों की शादियां भी यादव परिवारों में ही हुई हैं। ऐसे में यह पहला मौका है, जब गैर-यादव परिवार से बिहार का बड़ा सियासी कुनबा रिश्तेदारी करेगा।
क्यों शादी के लिए जल्दबाजी में है लालू यादव का परिवार?
लालू यादव का परिवार जल्दी ही तेजस्वी यादव की शादी करने के प्लान मे हैं। इसकी वजह यह है कि लालू प्रसाद यादव की अकसर तबीयत खराब रहती है और वह चाहते हैं कि तेजस्वी यादव जल्दी ही शादी रचा लें। लालू यादव के परिवार में आखिरी शादी तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप की हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही यह रिश्ता टूट की ओर बढ़ गया था। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की शादी का लंबे समय से परिवार को इंतजार रहा है। इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि पिता की जमानत और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही वह शादी करेंगे।
दिल्ली की रहने वाली हैं तेजस्वी की दुल्हन:
तेजस्वी की दुल्हन बनने वाली राजश्री दिल्ली की रहने वाली है, हालांकि वह मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं। दो-दो राज्यों से ताल्लुक रखने वाला वर-वधू का परिवार इस शादी को गोपनीय रखना चाहता है। ऐसे में शादी समारोह में केवल नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। तेजस्वी के जीजा चिरंजीव राव पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे हैं। तेजस्वी और राजश्री की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, उनकी धर्मपत्नी शकुंतला यादव, रेवाड़ी विधायक व तेजस्वी के जीजा चिरंजीव राव और तेजस्वी की बहन अनुष्का उर्फ धन्नो रेवाड़ी से रवाना हो चुके हैं। शादी को लेकर नजदीकी रिश्तेदार भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।
बेटी की सुसराल वाले जिले से बहू ला रहे हैं लालू यादव:
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी रेवाड़ी जिले से हुई है और अब उनकी बहू राजश्री भी रेवाड़ी की ही हैं। यह भी पता चला है कि दिल्ली में दोनों ने नामी स्कूल में साथ में पढ़ाई की है।
हरियाणा में लालू यादव के दो-दो समधी:
बेटे तेजस्वी यादव की राजश्री के साथ शादी होते ही हरियाणा में लालू प्रसाद यादव के दो-दो समधी हो जाएंगे। बता दें कि बेटी अनुष्का के पति चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव लालू प्रसाद यादव के समधी हैं। अब राजश्री के पिता लालू प्रसाद यादव के एक और समधी हो जाएंगे।