Breaking News: हरियाणा में सरकारी नौकरियां प्राप्त करने के लिए जाली खेल प्रमाण पत्र बनवाने का गोरखधंधा तेजी से फल फूल रहा है। हरियाणा सरकार के पास पहुंची शिकायतों के बाद जांच में बडा खुलासा हुआ है।

महानिदेशक संजीव वर्मा बताया जब कागजो की जांच की तो हरियाणा में 76 खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेट फर्जी मिले। खेल निदेशालय की ग्रेडेशन वैरीफिकेशन कमेटी ने इन खेल प्रमाण पत्रों को रद्द करने की सिफारिश की है।



















