पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की बडी कार्रवाई, इस जज को किया निलंबित

PUNJAB HARYANA HIGH COURT

हरियाणा: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज सुधीर परमार को सस्पेंड कर दिया है। सुधीर परमार की जगह पर गुरुग्राम के एडिशनल सेशन जज राजीव गोयल को हाईकोर्ट ने पंचकूला विशेष सीबीआई अदालत के जज की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। International Gita Festival in Australia: CM मनोहर बोले- श्रीमद्भगवद्गीता सर्वकालिक, सार्वभौमिक और चिरस्थायी है

जानिए क्या था आरोप
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज सुधीर परमार पर भ्रष्टाचार का आरोप है। इन्हीं आरोपों को मद्देनजर रखते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है।

कुछ दिन पहले एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सुधीर परमार के आवास पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान एसीबी को भ्रष्टाचार से संबंधित सबूत मिले थे।
Megha Operation in Haryana: 5000 पुलिस वालों ने नूंह के 14 गांवो में मारी रेड, 125 हैकर अरेस्ट, ये किया बरामद
छापेमारी के दौरान मिली चीजों और साक्ष्यों की जानकारी एसीबी ने हाईकोर्ट को एक रिपोर्ट के माध्यम से सौंपी थी। इसे बाद सुधीर परमार को निलंबित करने का फैसला लिया गया।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan