मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana ACB की बडी कार्रवाई: अंबाला में रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी गिरफ्तार

On: March 6, 2025 5:37 PM
Follow Us:

Haryana ACB: हरियाणा में ACB टीम को बडी सफलता मिली है। ACB की टीम ने महिला पटवारी को 40000 रिश्वत लेने मामले में गिरफ्तार किया है। पटवारी के गिरफ्तार होते महकमें में अफरा तफरी मच गई है।

बता दे नायब सैनी सरकार के समय एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की ओर से रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों पर नकेल कसने में लगी हुइ है। शिकायत मिलते ही छापेमारी करते हुए रिश्वत लेने वालों को रंगे हाथ पकडवा कर जेल में डाल रही है।

यह भी पढ़ें  Chief Minister Urban Housing Scheme : प्लाटों का ऑनलाइन ड्रा होगा आज

अंबाला में बडी कार्रवाई: गुरूवार को Haryana ACB की टीम ने हरियाणा के अंबाला की एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए काबू किया है। क्यों इस पटवारी को लेकर रिश्वत मांगने की बार बार शिकायतें मिल र​ही थी।Haryana ACB

इसी को लेकर गुरूवारर को कार्यवाही करते हुए ACB टीम ने महिला पटवारी को 40000 रिश्वत लेने मामले में गिरफ्तार किया है, हालाकि इस कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी अभी फरार है।

इंतकाल चढ़ाने मामले में मांगी थी रिश्वत: शिकायत कर्ता ने बताया उसे अपनी जमीन इंतकाल लेना था महिला पटवारी उससे रिश्वत मांग रही थी।

यह भी पढ़ें  Haryana: नारनौल से होटल मालिक का किडनेप, रेवाड़ी में पुलिस ने छुडवाया, जानिए कैसे ?

मानकपुर निवासी साहब सिंह ने शिकायत पर ACB इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने इंतकाल चढ़ाने मामले में महिला पटवारी रीना को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका निजी सहायक शम्मी ₹50000 की रिश्वत मांग रहे है। वह फिलहाल फरार है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now