मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाणा में रिश्वतखोरी पर बड़ा एक्शन, एक लाख रुपये की रिश्वत लेते डीटीपी कार्यालय का ड्राइवर गिरफ्तार

On: June 23, 2025 7:15 AM
Follow Us:
Big action against bribery in Haryana, DTP office driver arrested while taking bribe of Rs 1 lakh

Haryana:  एसीबी की फरीदाबाद टीम द्वारा आज दिनांक 22.06.2025 को आरोपी ड्राईवर इर्शाद कार्यालय डी.टी.पी. सैक्टर -12 फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रू. नकद (एक लाख रूपये) रिश्वत लेते हुये खेडी रोड भारत कालोनी, फरीदाबाद से रंगे हाथो गिरफतार किया गया है तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियेाग संख्या 17 दिनांक 22.06.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिनांक 02.06.2025 को वह डी.टी.पी. कार्यालय सैक्टर-12 फरीदाबाद में जाकर राहुल सिंगला, डी.टी.पी. से मिला। जिसने उसके मकान पर तोडफोड की कार्यवाही न करने का आश्वाश्न दिया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: BJP कार्यकर्ता ने Kosli MLA को क्यों मारा थप्पड, जानिए फिर क्या हुआ

डी.टी.पी. को मिलने के बाद व वह डयूटी मैजिस्ट्रेट मुसफीक से मिला तो उसने उसके मकान की तोडफोड की कार्यवाही न करने बारे डी.टी.पी. कार्यालय में तैनात ड्राईवर इर्शाद से मिलवाया और कहा कि इर्शाद ड्राईवर उसको सब कुछ समझा देगा।

इसके बाद इर्शाद ड्राईवर के फोन नम्बर 85274-92127 से उसके ऑफिस में कार्यरत रजत के मोबाईल फोन नम्बर 93118-80980 पर फोन आया। इर्शाद ने रजत से मेरे मकान की तोडफोन न करने की एवज में मिठाई लगने बारे तथा इस बारे अपने मालिक को बता देना बारे कहा गया।

यह भी पढ़ें  Business idea: गर्मी के मौसम में शुरू करें बिजनेस! हर महीने होगी 3 लाख रुपए की कमाई

दिनांक 21.06.2025 को उसके द्वारा उसके कार्यालय में लगे रजत के फोन से इर्शाद ड्राईवर उपरोक्त को फोन किया। इस पर उसके द्वारा मकान की तोडफोड न करने की एवज में उससे मिठाई के कोड-वर्ड में रिश्वत की मांग की गई। वह मजबूरी वश एक लाख रू. रिश्वत राशी देने के लिये तैयार है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये एसीबी फरीदाबाद टीम द्वारा ड्राईवर इर्शाद, कार्यालय डी.टी.पी. फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से एक लाख रू. नकद रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया गया है।

इस प्रकरण में अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की संलिप्तता बारे तफतीश जारी है। यह पूरी कार्यवाही स्वतन्त्र गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।

यह भी पढ़ें  Metro Update: फरीदाबाद से गुरुग्राम का सफर होगा अब बिल्कुल आसान, जल्द शुरू होगी ये मेट्रो लाइन

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी उनके किसी कार्य को करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 पर दी जा सकती है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now