धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के राजकीय खरखडा कालेज में कार्यरत व डहीना निवासी डा मुकेश यादव को रविवार को गोरेया चिडिया सरंक्षण एवं प्रजजन के लिए विश्व पर्यावरण सम्मेलन 2021 में राष्ट्रीय पर्यावरण विद अवार्ड से नवाजा गया है। यह विश्व पर्यावरण सम्मेलन तीन दिन से इंडिया इंरटरनेशनल सेंटर लोधी नई दिल्ली में विश्व की नामचीन पर्यावरण संस्थाओ सरकारी मंत्रालयों एव विश्वस्तरीय विश्व विद्यालयों द्वारा आयोजित किया गया है।
डा मुकेश यादव राजकीय खरकडा कालेज मे कार्यरत है तथा शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण सरंक्षण में उनका विशेष योगदान रहा है। विश्व पर्यावरण सम्मेलन में डा यादव को अवार्ड देते हुए ज्यूरी एवं आयोजकों ने कहा कि डा मुकेश यादव ने गौरया संरक्षण एंव प्रजनन क्षेत्र में पिछले 10 सालों से अत्यंत सराहनीय योगदान रहा है। वह सपरिवार इस कार्य मे निरंतर प्रयासरत है।
सम्मेलन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय नमामी गंगे, नीरी प्रोजैक्ट, इग्नू, डीयू, नीसा, जेएनयू, आस्टेलियन यनिवर्सिटी साउथ एशिया आदि ने मंच पर 55 से अधिक संस्थाओ ने भाग लिया। इस अवार्ड के लिए डा मुकेश को बीएचयू चांसलर एवं अलवर सासंद महंत बालकनाथ योगी, चांसलर नोम्बी डा अजना राव, रजिस्टार डा इंद्रजीत, रजिस्टार आईजीयू प्रमोद भारद्वाज, फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, खरखडा कालेन प्रिसीपल रेणु हुडडा, विनय अनूपमा, पूनम यादव, प्रो अनिल कुमार, जितेंद्र नागर ने बधाई दी ।