Big Accident in Haryana: हरियाणा में सडक हादसे कम नहीं हो रहे है। कहीं तेज रफ्तार तो कही लापरवाही लोगों के मोत का काल बने हुए है। हरियाणा के जीद के पास असंध जींद रोड पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर्स की मौत हो गई, जबकि तीन डॉक्टर घायल हो गए।
शादी में जाते समय हुआ हादसा: पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज डॉक्टर हिसार में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। डॉक्टरों की कार जैसे ही असंध के पास पहुंची तो सडक पर अचानक एक नील गाय सामने आ गई।
बैक्र लेते ही कार पलटी: नील गाय के सडक पर आते ही कार चालक ने ब्रेक लिए लेकिन कार की नील गाय से टक्करा कर पलट गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार के पलटने से कार में सवार सभी डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सडक से हटाया तथा सभी घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया
दो की मोत: हादसे में घायल हुए डॉक्टरों ने जांच के बाद डॉक्टर मोहित और डॉक्टर विजयपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
केसीजीएमसी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सुमेर चंद ने बताया कि डॉक्टर संदीप, डॉक्टर गौरव और डॉक्टर अभिषेक घायल हुए हैं। असंध पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमाटर्म करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है।
















