Big Accident: धारूहेड़ा: भिवाड़ी कापडीवास पैराफरी मार्ग पर महेश्वरी के पास मंगलवार रात को तेज रफ्तार एक कैंटर ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे बडे भाई की मौत हो गई जबकि छोटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया दिल्ली के साहिबाबाद डेयरी के रहने वाले अमर कुमार व उत्तम कुमार धारूहेड़ा सेक्टर 5 मे एमटूके सोसायटी मे किराये पर रहते है। रात को दोनो भाई स्कूटी से पैराफरी मार्ग से धारूहेड़ा आ रहे थे पीछे एक केंटर ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे दोनो घायल हो गए।Big Accident
दोनो घायलों को रेवाड़ी भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों अमर कुमार 40 को मृत घोषित कर दिया है। छोटे भाई उत्तम कुमार रेवाडी उपचाराधीन है। जांच अधिकारी हवलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि छोटे भाई के बयान पर केेंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा बुधवार को मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

















