Haryana crime: हरियाणा में एक बडा मामला सामने आया है। भिवानी जिले के नांगल गांव से अपहृत हुए साधु योगी चंबानाथ का शव झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र से होकर गुजर रही बाकरा हैड़ में मिला है। भिवानी साधु के गायब होने पर अपहरण का मामला दर्ज किया हुआ है।
गायब है साधु: भिवानी पुलिस के जांच अधिकारी अनिल कुमार के अनुसार, साधु का अपहरण इसी माह की 5 अक्टूबर को नांगल गांव स्थित डेरे से किया गया था। इस मामले में पुलिस ने भिवानी जिले के दीपक नामक युवक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।Haryana crime
बता दे कि शनिवार सुबह नहर में शव फंसा हुआ देखने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान भिवानी जिले के 40 वर्षीय योगी चंबानाथ के रूप में हुई है।Haryana crime
जांच के दौरान यह आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद साधु की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों जिलों में मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए हत्या और अपहरण की जांच में जुटी है।Haryana crime
दीपक व उसके साथी ने कबूल किया कि उन्होंने ही साधु योगी चंबानाथ का अपहरण किया था। उन्होंने उसके हाथ-पांव बांधकर उसकी गला घोटकर हत्या की थी और बाद में उसकी बॉडी को रोहतक से गुजर रही जेएलएन नहर में बोहर गांव के पुल से धक्का दे दिया था।Haryana crime

















