मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwani Double Murder: नासिर और जुनैद के हत्यारे को पकडने मे राजस्थान पुलिस की फूली सांसे

On: April 1, 2023 6:27 AM
Follow Us:

राजस्थान: 24 धंटे में नासिर और जुनैद हत्यारो को दबोचने के दावे करने वाले भरतपुर पुलिस की सासे फुलने लगी है। डेढ माह बीतने व हत्यारोपियो की फोटो वायरल करने के बावजूद आठ आरोपियो को पकडने मे सफलता नही मिली है।Haryana: आंखो से आसू निकाल गया, IAS के दादा दादी का सुसाइड नोट

क्या था विवाद: राजस्थान भरतपुर के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित घाटमिका निवासी नासिर और जुनैद को 15 फरवरी को अगवा कर उसे पीटा गया था। 16 फरवरी दोनों एक जली हुई कार में मृत मिला थे।

यह भी पढ़ें  Haryana : पूनिया खाप की महापंचायत, मृत्यु भोज पर राके, लव मैरिज करने वालो की खैर नहीं

इसके बाद बाद गोपालगढ़ थाना की पुलिस हत्या व विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू की। इस मामले में 17 फरवरी को एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था।

नूंह के एसपी वरूण सिंगला का कहना है कि गर्भस्थ शिशु मौत मामले की जांच जांच की जा रही है। एसआईटी अपने स्तर से जांच में जुटी है। हाल ही में जांच में शामिल होने के लिए राजस्थान पुलिस को नोटिस जारी किया गया है। उम्मीद है कि राजस्थान पुलिस जांच में सहयोग करेगी।

यह भी पढ़ें  Harynana News: खरखडा कालेज में नुक्कड नाटक से नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

Haryana News: एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, 72 घंटे में मिलेगी पेयमेंंट
राजस्थान पुलिस बनी कटपुतली: जहा पहले पुलिस हरियाणा पुलिस पर दबाब बना रही थी। लेकिन गर्भस्थ शिशु मौत के मामले मे राजस्थान पुलिस अब कटपुटली बन गई है। जैसे ही राजस्थान पुलिस हरियाणा से आठ युवको को काबू करके तो हरियाणा राजस्थान के 40 से अधिक मुलाजिमो को हथकडी पहनाने से पीछे नही हटेगी।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now