धारूहेड़ा: अलवर बाइपास पर भिवाड़ी की कंपनियों से छोडा जाने वाला पानी जमा हो रहा है। इसी के धारूहेड़ा से भिवाड़ी होते हुए पलवल तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-919 का बड़ा हिस्सा दूषित पानी में डूब गया है। सबसे अहम बात है बार बार हो रहे जलभराव को लेकर न तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा नही राजस्थान ने इसकी सुध तक नहीं ली है। ऐसे में यहां पर आकर वाहनों की न केवल रफ्तार थम रही है अपतिु इससे हादसों का भी डर बना हुआ है।Bhiwaid News
ब्यापार हुआ ठप: पिछले दो से हो रहे जलभराव से अलवर बाइपास पर बनी दुकानों बंद होने के कगार पर है। पिछले दो दिनों से यह स्थिति बनी हुई है। अभी पानी की मात्रा इतनी अधिक है कि बाइक चालकों के लिए यहां से निकल पाना भी संभव नहीं है। इसकी वजह से ऑटो, बाइक और कार चालक गलत दिशा से गुजर रहे हैं। ऐसे में हादसों का भी डर बना हुआ है और भारी वाहनों के गुजरने के दौरान जमा पानी दूसरी लेन पर भीआ रहा है।Bhiwaid News
दूषित पानी की समस्या धारूहेड़ा एवं भिवाड़ी के बीच वर्षों से लाइलाज बनी हुई है। बारिश के दिनों में यह पूरा मार्ग ही जलमग्र हो जाता है। रेवाड़ी जिला प्रशासन इसके लिए भिवाड़ी प्रशासन को दोषी ठहरा देता है। इसके अतिरिक्त बिन बारिश के भी कई बार इस तरह के हालात बन जाते हैं।Bhiwaid News
आज होगी बैठक: इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को हनुमान मंदिर में धारूहेड़ा व्यापार मंडल की बैठक बुलाइ गई हैं बैठक में लोगो से आगे की कार्रवाई को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।Bhiwaid News
















