राजस्थान: आजकल बच्चे बिना बताए गायब हो रहे है। इतना ही फोन ही बंद कर लेते है, ऐसे में पुलिस के लिए ढूंढना आफत बन जाती है। दो दिन पहले रेवाड़ी का 7 वीं कक्षा का बच्चा दिल्ली केंट मिलां वहीं भिवाड़ी जन्मदिन की पार्टी में जाने की कहकर घर से निकले भिवाड़ी इलाके के 5 बच्चे गुजरात पहुंच गए।रेवाड़ी को मिली छह बसे, जानिए किस Route पर दोडेगे ये बसें, यहां देखिए रूट व समय सारणी
घर से क्यों भाग रहे है बच्चे
हर दिन किसी ने किसी घर से बच्चे बिना बताए लापता हो रहे है। बच्चो के भागने की कई वजय हो सकती है। या तो बच्चो पर पढाई का इतना दबाब रहता है या फिर सकूल व घर के माहोल से हिचकन लगते है। यहीं कारण बच्चे आए दिन भाग जाते है।
भेजी गई है टीम
फूलबाग थाना इलाके में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उसके दो बेटे 28 सितंबर को एक दोस्त के घर जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद खोजबीन शुरू की। फिलहाल फूलबाग थाना पुलिस गुजरात के वापी से बच्चों को वापिस लेकर आने के लिए भेजी गई है।Asian Games: एशियाई खेलो में नौवें दिन भारत ने झटके 7 पदक, मेडल टैली में भारत चौथे स्थान पर, जानिए कौन है पहले पर
फोन ओन करते ही चला पता
बच्चों के पास पैसे ख़त्म हो जाने के कारण एक बच्चे ने अपने परिजनों को फोन करने के लिए अपना मोबाइल ऑन किया और वापस आने के लिए पैसे मांगे थे। उन्हें गुजरात पुलिस के सहयोग से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। जिन्हें भिवाड़ी लाने के लिए पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है।