Bhiwadi News: बाबा मोहन राम मेंले मे आई बच्ची की तालाब मे डूबने से मौत

THANA BHIWADI 11zon

Bhiwadi News: भिवाड़ी में बाबा मोहन राम के तीन दिवसीय लख्खी मेले आई 6 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार बडा हादसा होने अफरा तफरी मच गई।Bhiwadi News

 

बता दे कि यूपी के मुजफ्फरनगर से बाबा मोहन राम के दर्शन करने आया हुआ था। परिवार पास में ही धर्मशाला में ठहरा हुआ था और बच्ची अपने दादा के साथ तालाब में नहाने के लिए चली गई।Bhiwadi News

BABA MOHANRAM MELA BHIWADI

पैर फिसलने से हुई मौत: बच्ची का तालाब में पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। दादा की उस पर नजर नहीं पड़ी। कुछ देर बाद ही जब दूसरा व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए उतरा तो पानी में बच्ची उसके पैर से टकराई। उसे बाहर निकाला, लेकिन जब वह मर चुकी थी।Bhiwadi News

मचा कोहराम: बच्ची की मौत की खबर सुनते ही उसके साथ आए परिजनों में कोहराम मच गया। भिवाडी पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनो को सोंप दिया है।Bhiwadi News