Bhiwadi: आजकल चलते वाहनों में आगजनी के केस तेजी से बढते जा रहे है। जहां इलेक्ट्रिक वाहनो में तो आग की शिकायत मिली ही रहीं थी वही आजकल दूसरे वाहनों में आगजनी हो रही है।
चतली बोलरो में लगी आग: दो पहले भिवाडी में आगजनी का मामला सामने आया है। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर मूंडाना में मंगलवार रात को एक चलती बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई।
बता दे कि न्यू महाराज वैष्णव होटल के मालिक विजय कुमार अपने कर्मचारी सोनू के साथ बोलेरो से साहड़ोद गांव से लौट रहे थे। बोलेरो को सोून चला रहा था कि मूंडाना के पास उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। चालक ने ब्रेक लिए तथा दोनो ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। Bhiwadi
आधे घंटे मे आग पर पाया काबू: सोनू की आग सूचना दमकल को दी। की सूचना मिलते ही रीको फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बोलेरो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
शार्टसर्किट से लगी आग: बोलरों मे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया है। बस गनीमत यही ही आग लगते ही चालक व होटल मालिक कूद गए अन्यया वे जिंदा जल जाते।

















