दिल्ली: अगले सप्ताह रक्षा बंधन है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल रहेगा और राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ समय रात में करीब तीन घंटे रहेगा। बाजारों में राखी की दुकानें सज गई है और बहनें भाइयों के लिए राखी खरीद रही हैं।Rewari: सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक महोत्सव 28 अगस्त को
जानिए राखि बांधने का समय
शास्त्र सम्मत सावन माह की पूर्णिमा पर अपराह्न काल में भद्रा रहित समय में राखी बांधना श्रेष्ठ माना गया है। पूर्णिमा 30 अगस्त की सुबह 10:59 बजे से 31 अगस्त की सुबह 7:06 बजे तक रहेगी। वहीं, भद्रा काल 30 अगस्त को पूर्णिमा लगने के साथ ही रात 9.02 बजे तक रहेगा। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार रात 9:02 बजे से मध्य रात्रि 12:28 बजे तक बहनें भाई को राखी बांध सकेंगी।Ola Electric Scooters: ये है देश का सबसे किफायती व सस्ता स्कूटर, डिलीवरी शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स
जानिए क्या है है भद्रा, क्या रहोगा इसका प्रभाव: भद्रा समय में कोई भी शुभ कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार चंद्रमा की राशि में भद्रा का वाश होता है। भद्रा भगवान सूर्यदेव की पुत्री और न्यायाधीश ग्रह शनिदेव की बहन है। शनि की तरह ही भद्रा का स्वभाव भी उग्र है।