HARYANANCR NEWS

दीवाली से पहले CM ने Haryana Police को दिया तोहफा

हरियाणा: नवंबर माह मे दीवाली है। दीवाली से पहले सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस को बडा तोहफा दिया गया है। सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशभर के पुलिसकर्मी और कमांडो के वर्दी भत्ता में ढाई गुना बढ़ातरी की है।Asian games: नहीं आई माता पिता की दुवाएं काम, टॅाप में तीन में नहीं आ सकी हरियाणा की रूबिना

बता दे कि डीएसपी स्तर के अधिकारी को साल में अब 10,000 रुपए वर्दी भत्ता दिया जा रहा है। कॉन्स्टेबल स्तर के कर्मचारियों का कन्वेंस भत्ता 120 रुपए से बढ़कर 720 रुपए कर दिया गया है। एएसआई और एसआई, इंस्पेक्टर का कन्वेंस भत्ता 1000 कर दिया गया है।

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कर्मियों को 20 प्रतिशत का विशेष भत्ता दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि सरकार की ओर से पुलिस की राशन, डाइट भत्ते में 2.5 गुना की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा चुकी है।BREAKING NEWS: नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन ने किया करोडों का घोटाला, ACB में FIR दर्ज

पुलिस कर्मियो को दी बधाई

CM HARYANA 1

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

दीक्षांत समारोह में पास आउट होने वाले सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को सीएम ने बधाई दी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इससे पहले भी 2020 में 9 जनवरी और 25 जुलाई को भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ था। 9 जनवरी को 5192 जवान और 25 जुलाई को 400 इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में शामिल हो चुके हैं।

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button