NH-334B से गुजरने वाले सावधान! नया टोल शुरू, जानिए कितना देना होगा टोल टैक्स

हरियाणा:  प्रदेश में सडकों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में NH-334B का कार्य भी पूरा हो गया है।  शुकवार को मार्ग को चालू कर दिया गया है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालको की यात्रा अब सरल और सुगम हो गईं।  लेकिन आज से वाहन चालको को टोल टैक्स 9Toll tax)  के चलते अपनी जेब ढीली करनी पडेगी।

अगर भिवाडी का पानी धारूहेडा में आया तो…. गुस्साए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कही ये बात

हरियाणा के सोनीपत में गांव झरोठी के पास स्थापित किए गए  नए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स देकर यहां से गुजरना होगा।

 

इसको मिलेगी छूट: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के तहत झरोठी टोल प्लाजा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र के वाहन चालकों को टोल फीस से छूट दी गई है। जबकि दस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गैर व्यवसायिक वाहन चालक 285 रुपये का मासिक पास बनवा सकते हैं। अन्य वाहन चालकों को टोल राशि देनी होगी।
Punjab Election Result: इस बार नही चला “राम रहीम” का पंजाब में “जादू”, आप बनी “बाप”

मेरठ से वाया खरखौदा होते हुए लोहारू (भिवानी) तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी का निर्माण कार्य सोनीपत क्षेत्र में पूरा होने के साथ ही इस पर झरोठी मोड़ के पास स्थापित टोल प्लाजा को शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है।
Rewari news: भाजपा जीत पर झूमे कार्यकर्ता, धारूहेडा में आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न

ये लगेगा चार्ज: टोल से मिली जानकारी के अनुसार कार, जीप व हल्के वाहनों के लिए 65 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों के 110 रुपये, बस व ट्रक 225 रुपये, व्यावसायिक वाहन 245 रुपये, भारी वाहन 335 रुपये व ओवरसाइज वाहनों के लिए 430 रुपये टोल फीस रखी गई है।
“जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का तो फिजूल है कद आसमान का”

पांच किलोमीटर के दायरे को ही मुफ्त करने को लेकर कुछ लोगों द्वारा एतराज जताया जा रहा है और इस दायरे को बढ़ाने की मांग की गई है। टोल मैनेजर विकास कुमार का कहना है कि टो शुक्रवार सुबह आठ बजे से टोल शुरू कर दिया है।