हरियाणा: स्वास्थ्य विभाग ने बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को अलर्ट किया है। दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान के कारण लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सीजन का यह अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा।Pataudi Rewari Gurgaon Expressway: फिर से शुरू होगा पटौदी-रेवाड़ी-गुड़गांव एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी
अप्रैल में मई जैसी भीषण गर्मी होने लगी है। इस सीजन में सोमवार का तापमान सबसे अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्म हवा चलने से सड़क और बाजार बेजान नजर आए। वहीं गर्मी बढ़न से पीलिया, टाइफाइड और डायरिया आदि रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।
अभी कुछ दिन राहत नहीं
बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों को इससे बचाव को लेकर सुझाव दे रहे हैं, क्योंकि कुछ दिनों में ही मौसम रहित बीमारी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। उल्टी-दस्त और बुखार के मरीजों की तदाद बढ़ी है। फिहाल मौसम में कोई परिवर्तन होती नहीं दिख रहा।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन तापमान में जहां बढ़ोतरी होगी, वहीं गर्म हवा चलने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है। कुछ दिन इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा। मई की शुरुआत तक गर्मी पूरे पीक पर होगी।
Dharuhera: नारायण विहार कालोनी मे अंबेडकर जयती पर कार्यक्रम आयोजित
पेय पदार्थों की बढी ब्रिकी
गर्मी से बचाव के लिए लोग सड़कों को किनारे लगने वाली जूस और शिकंजी की रेहड़ी पर प्यास बुझाते देखे जाने लगे हैं।
गर्मी बढ़ने के साथ ही पेय पदार्थों की बिक्री भी बढ़ गई है। जगह-जगह सड़क किनारे नारियल पानी, गन्ने का जूस, आइसक्रीम आदि के फड़ लगने शुरू हो गए हैं।
लू चलने से लोग बेहाल
गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल ने रोगियों के उपचार के लिए व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है। दिन में गर्म हवाएं चलने से लोग बेहाल हो गए हैं। दोपहर को सड़कें और बाजार सुनसान रहने लगे हैं। तनबदन झुलसा देने वाली गर्मी से बचने को घर से बाहर कम ही निकलें। गर्मी के मौसम में लू, पीलिया, टाइफाइड, डायरिया, हैजा आदि बीमारी का प्रकोप भी बढ़ जाता है।
ये बरते सावधानी
- – मौसमी फल और जूस का इस्तेमाल अधिक करें।
- धूप में निकलने हुए छाता, धूप के चश्मे, सिर पर कैप और मुंह ढांपने को तौलिये का इस्तेमाल करें।
- दिन में करीब 5 से 6 लीटर पानी पीएं।
- हल्का भोजन करें
- भोजन में सलाद और हरी पत्तेदार सब्जियों का ज्यादा प्रयोग करें।
- गर्मी में हमेशा ताजा भोजन करें